Elon Musk Biography hindi
सदी का सबसे क्रांतिकारी आदमी दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो मानव हित में कार्य करते हैं। उन्हीं लोगों में से एक है टेस्ला जैसी बड़ी कंपनी के सीईओ एलन मस्क। एलन मस्क ने असंभव दिखने वाले कार्यों को संभव करके दिखाया है । शुरुआती जीवन Elon Musk एलन मस्क की कहानी की शुरुआत आज से 49 साल पहले 28 जून 1971 को दक्षिण अफ़्रीका के परोटोरिया शहर में हुई। इनकी माता का नाम मय मस्क और इनके पिता का नाम एरोल मस्क है। इनकी माता पेशे से एक मोडल थी और इनके पिता पेशे से एक इंजीनियर हुआ करते थे। जब मस्क नौ साल के थे तब इनके माता-पिता का तलाक हो गया था और तभी से मस्क अपने पिता के साथ दक्षिण अफ्रीका रहने लगे। मस्क के अलावा इनके दो छोटे भाई बहन भी है। इनके छोटे भाई का नाम किम्बल और इनकी छोटी बहन तोस्का है। शिक्षा अकसर बच्चे छोटी उम्र में पढ़ाई के बजाय खेलना अधिक पसंद करते हैं। एलन ने 10 साल की उम्र में कमोडोर VIC-20 का उपयोग करते हुए कंप्यूटिंग में रुचि विकसित कर ली। उन्हें कंप्यूटर में इतनी रुचि थी कि वह बाजार से किताबें खरीदते और नई नई चीजें सीखते। यही नहीं मस्क ने बचपन से ही पैसा कमाना सीख लिया