Success Story of Amit Bhadana in hindi
नमस्कार दोस्तों , अपने देशी डायलोग्स व अतरंगी अंदाज से पोपुलर अमित भड़ाना को आज कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने देशी डायलोग्स से सबके दिलों पर छाप छोड़ी है। दोस्तों इन्होंने अपने देशी अंदाज को अपना प्लस पॉइंट बनाया और आज इनके चैनल पर 22 मिलीयन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इन्होंने बोलीवुड के दिग्गज सितारे जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, बादशाह के साथ भी काम किया है यही नहीं इन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। |
दोस्तों आज हम इनकी कहानी से कुछ सीखने का प्रयास करेंगे।
शुरुआती जीवन
दोस्तों इनकी कहानी की शुरूआत 7 सितम्बर 1994को युपी के बुलंदशहर में हुई। इनके पिता का नाम नरेंद्र भड़ाना इनकी माता का नाम मुनीश है इन्होंने अपनी पढ़ाई यमुना विहार से की। और ग्रेजुएशन लो से की । अमित को शुरू से ही अपना देशी अंदाज अच्छा लगता है। अमित का ध्यान पढ़ाई में कम ही रहता था । ये अपने घर वालों से छुप कर क्रिकेट खेलने जाया करते थे। एक दिन इनके चाचा जी ने इनका बैट टोड दिया। जिसके बाद इनका खेलना कम हो गया।
करियर की शुरुआत
दोस्तों अमित जब फर्स्ट इयर में पढ़ते थे उस वक्त इनकी छुटियां पडी हुई थी तब इन्होंने एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया और जब उन्होंने कुछ दिनों बाद उस विडियो को देखा तो काफी अच्छे कमेंट आए हुए थे। उसके बाद इन्होंने कुछ और वीडियो अपलोड करें उनमें से इनका एक वीडियो जिसमें गदर मूवी के सीन को डब किया था काफी पॉपुलर हो गया। पर कुछ समय बाद कोपी राइट की वजह से इनके विडियो डिलीट कर दिए।
यूट्यूब की शुरुआत
अमित हमेशा से ही अपना खुद का कुछ करना चाहते थे मगर शूरूआत में कैमरे के सामने आने से झिझकते थे। मगर इनके दोस्तों ने इनका साथ दिया। उसके बाद अमित ने कुछ कामेडी विडियो सर्च करें और इन्होंने देखा कि उन में गाली गलौज का प्रयोग किया गया था। तब इन्होंने ठाना कि वे ऐसा कंटेंट बनाएंगे जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सके। और आज ये इस काम को बखूबी निभा रहे हैं।
कहानी से सीख
दोस्तों हमे इनकी कहानी से ये सीखने को मिलता है कि आप अपने आप को स्वीकार करें और उस चीज पर लगातार काम करें दुनिया जरूर आपकी फैन बनेगी।
उम्मीद है यह सफलता की कहानी आपको पसंद आई हो और आपने जरूर कुछ सीखा होगा।
Inspiring
ReplyDeleteMotivational
ReplyDelete